लेखनी प्रतियोगिता -12-Nov-2022
*मौलिक प्रेरक-गीत*
*विश्वकप अब तुम ला दो…*
*#!/^#!/^#!/^#!/^#!/^#!/^*
लहरा-दो ,लहरा-दो ,
दुनिया में तिरंगा लहरा-दो ।
ट्वेंटी_ट्वेंटी के विश्वकप को,
अबकी बार तो घर ला दो ।
लहरा-दो ,लहरा-दो…….
ऑस्ट्रेलिया की मैच पिचों पर,
विश्वयुद्ध घमासान लड़ो ।
सेमी और फाइनल को जीतकर,
विजय अभियान में आगे बढ़ो ।
खेल-क्रिकेट में दिखाके कौशल,
लोहा अपना मनवा दो ।
लहरा-दो ,लहरा-दो ……
'रोहित' की सेना दुनिया में ,
सब टीमों से है बेहतर ।
चहल , ऋषभ ,अश्विन या हार्दिक,
हो हुड्डा,श्रेयस, अक्षर ।
फिल्डिंग में सब के सहयोग से ,
फाइनल जीत वो दिलवा दो।
लहरा-दो ,लहरा-दो……..
अर्शदीप ,शमी ,भुवनेश्वर ,
कुशल बॉलिंग के है सरताज।
राहुल , रोहित ,विराट , सूर्या ,
बल्ले को जिन पर है नाज।
बॉल-बल्ले की वो होशियारी ,
कार्तिक कीपिंग में दिखला दो ।
लहरा-दो ,लहरा-दो ……..
डेढ़ अरब आशाएं कहीं फिर,
हार से धुंधली, न हो पाए।
भारत का विश्वास है तुम पर,
जन-जन की शुभकामनाएं।
हंड्रेड प्रतिशत 'अजस्र' प्रयास से,
विश्वकप अब तुम ला दो ।
लहरा-दो ,लहरा-दो ,
दुनिया में तिरंगा लहरा-दो ।
ट्वेंटी-ट्वेंटी के विश्वकप को,
अबकी बार तो घर ला दो ।
लहरा-दो ,लहरा-दो…….
लहरा-दो ,लहरा-दो …….
✍️✍️ *डी कुमार--अजस्र(दुर्गेश मेघ
Gunjan Kamal
16-Nov-2022 08:02 PM
शानदार प्रस्तुति 👌
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
13-Nov-2022 11:11 AM
बहुत ही उम्दा सृजन,,,, पर अब तो भारत बाहर है फाइनल से
Reply
Abhinav ji
13-Nov-2022 09:28 AM
Very nice👍
Reply